- आदर्श नगर पंचायत वार्ड नं. 3 में सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत
आदर्श नगर पंचायत वार्ड नम्बर 3 में वर्षों से कच्चे रास्ते की समस्या झेल रहे लोगों के लिए अब राहत की खबर है। नगर पंचायत अध्यक्ष के निर्देश पर वार्ड में भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसके साथ ही सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।
वार्ड के सभासद श्री अतुल गुप्ता जी ने बताया कि यह सड़क लंबे समय से क्षेत्रवासियों की प्रमुख मांग रही है। अब इसके निर्माण से आवागमन सुगम होगा और स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सुनील सिंह जी एवं वार्ड सभासद श्री अतुल गुप्ता जी ने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि यह सड़क जल्द ही आधुनिक रूप में तैयार होगी और लोगों की वर्षों पुरानी समस्या समाप्त होगी।
इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने दोनों जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्य क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
Leave a Reply